Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की इवनिंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 21- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

MS Dhoni, Pat Cummins and Ruturaj Gaikwad. (Image Source: X)
MS Dhoni, Pat Cummins and Ruturaj Gaikwad. (Image Source: X)

1. Breaking News: MS Dhoni ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई टीम की कमान

IPL 2024 के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी सीजन के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) की जगह रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किया है। इस खबर की जानकारी IPL ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट करके दी है। ऐसे में जो फैंस एमएस धोनी की इस साल कप्तानी करते हुए देखना चाहते थे यह उनके लिए बड़ा झटका है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IPL 2024: कप्तानी डेब्यू से पहले पैट कमिंस ने भरी हुंकार; SRH कप्तान का लक्ष्य है आक्रामक शुरुआत

आईपीएल 2024 के आगाज से पहले पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा वह चाहते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आगामी सीजन की शुरुआत साहसिक और आक्रामक अप्रोच के साथ करे, क्योंकि वह दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में पहली बार कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने X पर एक वीडियो साझा किया है, जहां पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि 20 ओवरों का प्रारूप कठिन हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IPL 2024: CSK बनाम RCB: जाने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और वहां के मौसम का तापमान

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले काफी समय से तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पांचवीं बार अपने नाम किया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. रविचंद्रन अश्विन की आलोचना करने वाले आलोचकों की रोहित शर्मा ने की बोलती बंद

भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए 26 विकेट लिए थे। हालांकि, इसके बावजूद कईलोगों ने उनके प्रदर्शन की जमकर आलोचना की थी। दरअसल, आलोचकों का मानना था कि अश्विन इस सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में पांच विकेट हॉल नहीं ले पाए थे। अब इसी को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन का सपोर्ट करते हुए आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IPL 2024: ‘उसका सर्वश्रेष्ठ देखने जा रहा हूं’ यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

आईपीएल 2024 के लिए डेब्यू सीजन की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स (RR) पूरी तरह से कमर कस चुकी है। आईपीएल 2024 में राजस्थान राॅयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रैड हाॅग ने बड़ा बयान दिया हैं। ब्रैड हाॅग का कहना है कि वह आगामी आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने जा रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IPL 2024 से पहले भगवान श्री राम का आशीर्वाद लेने अयोध्या पहुंचे केशव महाराज

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन स्पिनर केशव महाराज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे। उन्होंने वहां भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद भी लिया। बता दें, केशव महाराज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तब केशव महाराज ने तमाम भारतीय फैंस के लिए एक स्पेशल संदेश अपने सोशल मीडिया पर साझा किया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IPL 2024 New Rules: जानिए आईपीएल 2024 के नए सभी नियमों के बारे में

भारतीय क्रिकेट फैंस आईपीएल के 17वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च, शुक्रवार से शुरू हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने जा रहा है। इस सीजन के लिए स्मार्ट रिप्ले सिस्टम और एक ओवर में बाउंसर गेंद डालने को लेकर भी बदलाव देखने को मिला है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IPL 2024: “जायसवाल की वजह से हमारा स्टाफ चोटिल हो रहा था”- संजू ने अपने ही स्टार बल्लेबाज पर लगाया बड़ा आरोप!

आईपीएल 2024 महज एक दिन बाद शुरू होने वाला है और फैंस बेसब्री के साथ इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपने साथी और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को लेकर मजाकिया बयान दिया है। संजू ने दावा किया कि युवा बल्लेबाजी ने युवा बल्लेबाज ने नेट्स में अपनी बल्लेबाजी से सपोर्ट स्टाफ के कई प्लेयर्स को चोटिल कर दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. एमएस धोनी के साथ हुई धोखाधड़ी वाले मामले पर सामने आई बड़ी रिपोर्ट, रांची सिविल कोर्ट ने दर्ज की शिकायत

एमएस धोनी के दोस्त मिहिर दिवाकर की कंपनी अर्का स्पोर्ट्स मुसीबत में फंसती हुई नजर आ रही है। दरअसल, धोनी ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। धोनी ने दावा किया था कि दिवाकर उनके नाम का इस्तेमाल उस बिजनेस को प्रोमोट करने के लिए कर रहे थे, जिनकी उन्हें अनुमति नहीं थी। उन्होंने उन पर अर्का स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के सौम्या दास के साथ मिलकर 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. “हंसी-मजाक तो…” ऋषभ पंत की वापसी पर कैसा है DC टीम का माहौल, अक्षर पटेल की बातें तो सुनिए

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच भिड़ंत के साथ होगी। दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने आईपीएल सीजन की आगाज पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 23 मार्च को करेगी। इस बार दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने पुराने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में मैदान में उतरेगी। इससे पहले अक्षर पटेल ने DC टीम में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति को लेकर कुछ बातें साझा की हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. भारत-ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कोचों से पाकिस्तान के मुख्य कोच की भूमिका के लिए संपर्क साध रहा है PCB

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के ऑफर को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी द्वारा ठुकराए जाने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की नजरें भारत के पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन पर टिकी हुई हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कथित तौर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में लॉन्ग-कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) और भारत के पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) सहित कई हाई-प्रोफाइल विदेशी कोचों के संपर्क में है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp