Cricket World News: IPL 2024 से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मई 5 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

RCB vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)
RCB vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)

1) IPL 2024 के प्लेऑफ की दौड़ में अभी भी बनी हुई हैं RCB टीम, GT को महत्वपूर्ण मैच में दी करारी शिकस्त

आज यानी 4 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया। इस मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने काफी खराब प्रदर्शन किया। वहीं आरसीबी ने सभी डिपार्टमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी वजह से मेजबान ने गुजरात को मात दी। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024 Points Table: RCB ने जीत के बाद लगाई तीन पायदान की लंबी छलांग, इन टीमों का हुआ बुरा हाल

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद RCB ने पॉइंट्स टेबल में तीन पायदान की लंबी छलांग लगाई है। टीम 11 मैचों में 4 जीत और 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है, और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं गुजरात टाइटंस हार के बाद एक पायदान नीचे खिसक कर नौवें स्थान पर आ गई है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) RCB vs GT Turning Point of Match : दोनों टीमों ने की बड़ी गलती, लेकिन गुजरात ही क्यों हारी मैच?

RCB vs GT Turning Point of Match : आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना हुआ। RCB और गुजरात टाइटन्स दोनों के लिए मैच में जीत बेहद ही जरूरी थी। मैच की बात करें तो RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात को 147 रनों पर ऑल आउट कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

4) IPL 2024: एक नजर डालिए RCB vs GT मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

आईपीएल 2024 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से मात दी है। आरसीबी के गेंदबाजों ने पहले शुभमन गिल एंड कंपनी को सिर्फ 147 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के शानदार शुरुआत की बदौलत आसानी से जीत दर्ज की। कप्तान डु प्लेसिस ने 64 रनों की पारी खेली, जबकि कोहली ने 42 रन बनाए। इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटे सिराज, GT के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर जीता “प्लेयर ऑफ द मैच” अवॉर्ड

IPL 2024: RCB vs GT, Mohammad Siraj Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के बाद RCB पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है, और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। मुकाबले में गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 147 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में बेंगलुरु ने 38 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IPL 2024: विराट कोहली ने फिर से Orange Cap पर किया कब्जा, Purple Cap की ताजा सूची में नहीं हुआ कोई बदलाव

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की सूची में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली सूची में फिर से पहले पायदान पर आ गए हैं। वहीं पर्पल कैप की ताजा सूची में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) RCB vs GT Match Highlights: क्या फिर हुई टॉस में धांधली? लाइव मैच के दौरान फाफ डु प्लेसिस की हरकत हुई रिकॉर्ड

RCB vs GT Match Highlights Video: आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटन्स के बीच एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि टॉस के समय ऐसी घटना घटी जिसकी पूरे इंटरनेट पर चर्चा हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) “वह इस समय काफी निराश और थके हुए दिख रहे हैं…”- हार्दिक को लेकर बोला ये ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस अब तक आठ मुकाबले हार चुकी है। टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को देखने के बाद MI के कप्तान हार्दिक पांड्या लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं। इसी बीच टीम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आरोन फिंच ने हार्दिक पांड्या को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। फिंच का मानना है कि, हार्दिक थके हुए और दबाव में दिख रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9) IPL 2024: विराट कोहली के बुलेट थ्रो ने किया सभी क्रिकेट फैंस को कायल, साथ ही शाहरुख खान को दिखाई वापस पवेलियन की राह

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक सही साबित हुआ है और टीम ने 13 ओवर के भीतर ही अपनी आधी टीम 87 रन पर खो दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp