अक्टूबर 18- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

अक्टूबर 18- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. Harsha Bhogle ने सोशल मीडिया पर लगाई एक ट्रोलर की क्लास, पढ़ें पूरी खबर

क्रिकेट के जाने माने कमेंटेटर और वाॅयस ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। बता दें कि हर्षा ने एक्स पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करने वाली नीदरलैंड को स्काॅटलैंड के नाम से पुकारा। (पढ़ें पूरी खबर)

2. कप्तान रोहित ने किया है बल्ला से डराने का काम, अब करेंगे गेंदबाजी में भी रोशन अपना नाम

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला रहा है, हर मैच में हिटमैन विरोधी गेंदबाजों की हवा टाइट कर रहे हैं। लेकिन अब बांग्लादेश टीम के खिलाफ कप्तान का कुछ और ही करने का प्लान है, जिसका नजारा कल रात नेट्स में देखने को मिला है और अब इसका वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. CWC 2023: नीदरलैंड ने जीता सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का दिल

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 15वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत पर नीदरलैंड (Netherlands) को बधाई दी। (पढ़ें पूरी खबर)

4. NZ vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

NZ vs AFG: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच 18 अक्टूबर को एमए. चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पिछले मैच में चोटिल हो गए थे, उनकी जगह टीम में विल यंग की वापसी हुई है। वहीं टॉम लैथम वापस से कप्तानी करते दिखेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

5. पाक टीम के डायरेक्ट मिकी आर्थर को श्रीसंत ने दिया करारा जवाब

वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी भारत ने इस महामुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। इस जीत के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। इस मैच के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अपने-अपने बयान दिए लेकिन मिकी आर्थर का बयान काफी चर्चा में रहा, जो भारतीय फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। उनके उस कमेंट पर अब पूर्व भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंत ने अपना जवाब दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. अपने एक-दो फैन्स से मिलकर Babar Azam खुद को, दूसरा विराट कोहली समझने लग जाते हैं

Babar Azam की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार जीत अपने नाम कर रही थी, लेकिन जैसे ही इस टीम का सामना भारत से हुआ। पाक टीम जीत की पटरी से उतर गई, वहीं टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद टीम की जमकर आलोचना भी हो रही है और पाक टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कोच से लेकर कप्तान तक पर निशाना साधने में लगे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7. ODI World Cup 2023: भारत बनाम बांग्लादेश मैच के आंकड़े और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे के रिकॉर्ड के बारे में जाने यहां

भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें, भारतीय टीम ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 3 मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. “शाकिब साहब का आतंक उनके मन में है” – विराट कोहली की कमजोरियों को लेकर बोले मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ का मानना ​​है कि विराट कोहली शाकिब अल हसन के खिलाफ अपनी पिछली कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ भारत के वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि, दोनों टीमें गुरुवार, 19 अक्टूबर को पुणे में आमने-सामने होंगी। (पढ़ें पूरी खबर)

9. मुजीब उर रहमान की फिरकी में फंसे डेवॉन कॉनवे, अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए बड़ी पारी

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मैच में डेवॉन कॉनवे न्यूजीलैंड की ओर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 18 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए