Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अक्टूबर 5- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Temba Bavuma, Shikhar Dhawan and Captains. (Image Source: Twitter/Instagram)
Temba Bavuma, Shikhar Dhawan and Captains. (Image Source: Twitter/Instagram)

1. Shikhar Dhawan और आयशा मुखर्जी की शादी आधिकारिक तौर पर तलाक के साथ हुई समाप्त

दिल्ली की फैमिली कोर्ट ने 4 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी वाइफ आयशा मुखर्जी के तलाक पर अपनी मुहर लगा दी है। दिल्ली कोर्ट ने याचिकाकर्ता शिखर धवन को उनकी अलग हो चुकी वाइफ की क्रूरता के आधार पर तलाक दिया है, और इसमें दोनों की मंजूरी है। इसके अलावा, कोर्ट ने धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों में अपने बेटे के साथ समय बिताने का अधिकार दिया, और साथ ही उन्हें वीडियो कॉल की सुविधा भी दी गई है।

2. “मैं सो नहीं रहा था”- Temba Bavuma ने सफाई दी

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की सोते हुए एक फोटो 4 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जो प्री-वर्ल्ड कप 2023 कैप्टैन्स मीट के दौरान की थी। वायरल तस्वीर में टेम्बा बावुमा कैप्टैन्स मीट के दौरान मंच पर अन्य खिलाड़ियों के साथ एक कुर्सी पर बैठे-बैठे सोते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने X पर शेयर करते हुए लिखा, “टेम्बा बावुमा विश्व कप कप्तानों के सम्मेलन में सो गए हैं।” जिस पर बावुमा ने रिप्लाई देते हुए कहा, “मैं कैमरे के एंगल को दोष देता हूं, मैं सो नहीं रहा था।”

3. अपनी हेल्थ को लेकर Naseem Shah ने दिया बड़ा अपडेट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपनी हेल्थ अपडेट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। नसीम शाह पिछले महीने एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ एक मैच में चोटिल हो गए थे, और अब हाल ही में उनके कंधे की सर्जरी हुई है। उन्हें 6 हफ्ते के रेस्ट की सलाह दी गई है, और उसके बाद उनके रिहैब की प्रक्रिया शुरू होगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. ‘दिल जश्न-जश्न बोले….’- World Cup 2023 शुरू होने से पहले कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ दिए शानदार POSE….

ICC ODI World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने वाला है। लंबे समय बाद वर्ल्ड कप भारत में आयोजित हो रहा है, जिसके चलते फैंस के बीच उत्साह चरम सीमा पर है। World Cup 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सभी टीम के कप्तान वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी के साथ बड़े शान से पोज देते हुए नजर आए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. World Cup 2023 के सारे मैच फैंस TV पर कहां देख पाएंगे लाइव..? Live Streaming से भी जुड़ी जानकारी जानें

ICC World Cup 2023 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपॉक में खेलेगी। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहेगी। क्रिकेट फैंस जानने के लिए उत्सुक है कि लाइव मैच का लुत्फ कहां उठाया जा सकें। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. World Cup 2023: Lance Klusener का ये बयान शायद साउथ अफ्रीका टीम का दिल तोड़ दे

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब सिर्फ 1 दिन का समय बचा है। बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरी ओर, मार्की मल्टीनेशन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर (Lance Klusener) ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है कि जिससे शायद अफ्रीन टीम का मनोबल टूट जाए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. ODI World Cup 2023, Match 1, ENG vs NZ: जानिए इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के लिए मौसम और नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का हाल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप कप चार साल बाद धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं, और इस बार यह मेगा इवेंट पहली बार भारत में पूरा खेला जाना है। आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनर-अप न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले AB de Villiers ने गिनवाई South Africa की कमजोरियां, कहा- अगर जीतना है तो…

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने टीम की कमजोरी और मजबूतियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। एबी डिविलियर्स का कहना है कि साउथ अफ्रीकी टीम के पास कभी ना हारने वाली काबिलियत है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. World Cup 2023: क्या बेन स्टोक्स की फिटनेस दे जाएगी इंग्लैंड को धोखा? ENG vs NZ मैच से पहले बटलर ने किया बड़ा खुलासा

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 5 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। हालांकि, इस मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर Ben Stokes इस इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 मैच से चूक सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. ‘किसी को पता नहीं था कि उसे कैंसर….’- 2011 वर्ल्ड कप में Yuvraj Singh की बीमारी को लेकर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

युवराज सिंह 2011 वर्ल्ड कप के दौरान कैंसर से जूझ रहे थे, लेकिन गंभीर बीमारी के बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने युवराज सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अश्विन ने बताया कि 2011 वर्ल्ड कप के दौरान किसी को भी पता नहीं था कि युवराज सिंह गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए