T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव अब कोहली की जगह 3 नंबर पर खेलेंगे! ओपनिंग में रोहित-यशस्वी…विराट का पत्ता कट?
ब्रायन लारा का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए।
अद्यतन - May 8, 2024 10:56 am

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने भारत को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर खिलाने की सलाह दी है। इसके साथ ही लारा ने ये भी भविष्यवाणी की है कि आगामी वर्ल्ड कप का दिनल मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगा।
कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के इस टूर्नामेंट में भारत की पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है और विराट कोहली (Virat Kohli) के तीसरे नंबर पर खेलने की संभावना है। इसके बाद सूर्यकुमार चौथे नंबर पर खेल सकते हैं। हालांकि, अगर भारत को सफल होना है तो लारा का मानना है कि आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप पर बैठे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए।
ब्रायन लारा ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली को लेकर क्या कहा-
“भारत को सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर खिलाना चाहिए। सूर्यकुमार टी-20 क्रिकेट के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। अगर आप विव रिचर्ड्स से पूछेंगे तो भी वह यही कहेंगे। निःसंदेह, हर किसी को मेरी सलाह पसंद नहीं आएगी। हालाँकि, मैं वास्तव में चाहता हूँ कि सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर खेले।”
“अगर सूर्यकुमार यादव 10 से 15 ओवर भी खेल लें तो मैच की तस्वीर बदल सकती है। सलामी बल्लेबाज के रूप में उनका होना बहुत अच्छा होगा। हालांकि, इन सबको देखते हुए टीम मैनेजमेंट को एक परफेक्ट प्लानिंग बनाने की जरूरत है। अगर रोहित और विराट ओपनिंग करते हैं तो सूर्यकुमार के लिए तीसरे नंबर पर खेलना आसान हो जाएगा।”
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की ताकत और कमजोरियां यहां देखिए : T20 World Cup 2024: SWOT analysis of India Cricket Team – Strengths, Weaknesses, Opportunities, and Threats
India’s Squad T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान