Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अगस्त 2- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Shubman Gill, Kohli-Agarkar, Team India and Kane Williamson. (Image Source: Twitter/BCCI)
Shubman Gill, Kohli-Agarkar, Team India and Kane Williamson. (Image Source: Twitter/BCCI)

1. टीम इंडिया ने तीसरे ODI में विशाल जीत के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती सीरीज

टीम इंडिया ने दूसरे ODI में वेस्टइंडीज के हाथों करारी मात झेलने के बाद तीसरे और आखिरी मैच में धमाकेदार वापसी की। भारत ने स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मेजबान वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर 2-1 से तीन मैचों की ODI सीरीज अपने नाम की।

2. भारत को तीसरा ODI जीताने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा- ‘आप दबाव के बिना हीरो नहीं बन सकते’

टीम इंडिया को तीसरे और अंतिम ODI मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रनों की विशाल जीत हासिल करने में मदद करने के बाद स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “बिना दबाव के आप हीरो नहीं बन सकते”। आपको बता दें, इस विशाल जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से ODI सीरीज अपने नाम की।

3. एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए ईशान किशन ने हासिल की खास उपलब्धि

ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के तीन मैचों में 52, 55 और 77 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब दिया गया। इन स्कोर के साथ ईशान किशन एक ODI सीरीज में लगातार तीन अर्द्धशतक बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए, और इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। इस लिस्ट में कृष्णमाचारी श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, एमएस धोनी, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर शामिल हैं।

4. WI vs IND तीसरे ODI में शतक से चूकने के बावजूद बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे शुभमन गिल

शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे ODI में 85 रनों की पारी के साथ पहली 27 एकदिवसीय पारियों के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन गिल ने अपनी पहली 27 ODI पारियों में 62.48 की बेहतरीन औसत से कुल 1437 रन बनाए हैं।

5. 14 अक्टूबर को खेला जा सकता है भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने पहले ही इस बात की पुष्टि की थी कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कुछ मुकाबलों की तारीख में बदलाव हो सकते हैं। और अब खबरें आ रही है कि आगामी वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. जसप्रीत बुमराह की तारीफ में बड़ी बात कह गए हरभजन सिंह

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की है। हरभजन सिंह ने कहा आयरलैंड दौरे के साथ वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के विराट कोहली है और इस समय उनसे बेहतरीन गेंदबाज कोई नहीं है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. जयदेव उनादकट ने वनडे टीम में वापसी कर अपने नाम दर्ज किया अनोखा रिकॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट वेस्टइंडीज बनाम भारत तीसरे ODI के साथ 3539 दिनों बाद वनडे क्रिकेट में नजर आए। उनादकट ने आखिरी बार भारत के लिए 21 नवंबर 2013 को एक ODI मैच खेला था और अब उन्होंने इस लंबे समय के बाद वनडे टीम में जगह बनाई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. क्या विराट कोहली और अजीत अगरकर के बीच हुई जमकर बहस?

भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे ODI मैच से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ काफी बातचीत करते हुए नजर आए। इस बातचीत के दौरान के कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो अच्छा संकेत नहीं दे रही है। इन तस्वीरों को देख सभी के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या विराट कोहली और अजीत अगरकर के बीच सब कुछ ठीक है? (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. Deodhar Trophy में बल्ले से आग उगल रहे रियान पराग, दूसरा शतक जड़ आलोचकों को दिया करारा जवाब

देवधर ट्रॉफी के इस सीजन में रियान पराग का बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्होंने सीजन का दूसरा शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। रियान ईस्ट जोने के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने वेस्ट जोन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 66 गेंदों में ही शतक पूरा किया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. पांचवें एशेज 2023 टेस्ट में गेंद की अदला-बदली पर उस्मान ख्वाजा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

उस्मान ख्वाजा ने खुलासा किया कि पांचवे एशेज 2023 टेस्ट में अंतिम पारी में इस्तेमाल की गई नई गेंद बहुत अलग थी, क्योंकि इससे इंग्लैंड क्रिकेट टीम को काफी मदद मिली। 95वें ओवर में भी गेंद उछल रही थी और स्विंग कर रही थी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने यहां तक कहा कि गेंद सख्त लग रही थी इसलिए उन्हें उम्मीद है कि ICC इस मामले में हस्तक्षेप करेगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का हर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट का बड़ा समर्थक: बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा टेस्ट क्रिकेट को आक्रामकता की जरूरत है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का हर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखने का बहुत बड़ा समर्थक है। हम जिस तरह से खेलते हैं, वो इसके लिए बेहद जरुरी हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

12. केन विलियमसन ने सर्जरी के बाद फिर थामा बल्ला, वीडियो हुआ वायरल

न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन ने अपने दाहिने घुटने में टूटे हुए एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) की सर्जरी के बाद फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी है। दाएं हाथ के बल्लेबाज पिछले चार महीनों से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट एक्शन से बाहर हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp