Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

दिसंबर 17- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

SA vs IND, Sanju Samson and Hardik Pandya-Rohit Sharma. (Image Source: X)
SA vs IND, Sanju Samson and Hardik Pandya-Rohit Sharma. (Image Source: X)

1. दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पहला ODI: जाने सभी खिलाड़ियों के आंकड़े और रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह मैच Johannesburg के New Wanderers Stadium में खेला जाएगा। अभी तक दोनों टीमों के बीच 91 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 50 में जीत दर्ज किया जबकि 38 भारत ने अपने नाम किए है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. SA v IND, 1st ODI Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

तीन मैचों की T20I सीरीज एक-एक से बराबरी पर खत्म होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रविवार, 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में पहले वनडे मैच में आमने-सामने होंगी। IPL और SA20 जैसे बड़े टूर्नामेंट्स से पहले दोनों टीमें वनडे और टेस्ट सीरीज में अपनी क्षमता को अजमाना चाहेंगे। जहां क्रिकेट जगत की निगाहें मुख्य रूप से T20I पर हैं, ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह वनडे सीरीज भी काफी महत्वपूर्ण है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. AUS vs PAK: Marnus Labuschagne की चोट गंभीर, कराना होगा घायल उंगली का स्कैन

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच जारी है। तो वहीं इस मैच का तीसरा दिन आज समाप्त हुआ। दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 33 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर मेहमानों पर 300 रनों की बढ़त बना ली है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज लाबुशेन, खुर्रम शहजाद द्वारा फेंकी गई चौथी गेंद को समझ नहीं पाए और यह सीधे उनके दाएं गलब्स के नीचे के हिस्से में लगी और बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर चली गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. तमाम भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे संजू सैमसन

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह मैच Johannesburg के New Wanderers Stadium में खेला जाएगा। केएल राहुल ने पहले वनडे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया है कि संजू सैमसन वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। केएल राहुल ने कहा कि संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में या तो नंबर 5 या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. आईपीएल में वापसी करना चाहते हैं एबी डिविलियर्स; युजवेंद्र चहल ने दिया राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने का ऑफर!

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के बीच हाल ही में एक मजेदार बातचीत देखने को मिली। आपको बता दें, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एक-साथ खेल चुके हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. ‘यह बहुत लंबा है’ वनडे क्रिकेट को लेकर बोले पाकिस्तानी दिग्गज Wasim Akram

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने वनडे क्रिकेट को लेकर अपनी राय रखी है। बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे अकरम ने पाकिस्तान की भी वनडे क्रिकेट में स्थिति को लेकर बात की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. रिकी पोंटिंग का चौंकाने वाला बयान- ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लायक नहीं हैं ग्लेन मैक्सवेल’

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को लेकर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि स्टार ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लायक नहीं है। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IPL 2024: सिर्फ कप्तान बनने के शर्त पर MI में वापस आए हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा को आखिरी समय में दी गई जानकारी

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही इस बदलाव की जानकारी दे दी गई थी। कथित तौर पर पांड्या ने शर्त रखी कि अगर वह टीम में वापस आते हैं तो कमान संभालेंगे। कथित तौर पर शर्मा इस योजना में शामिल थे और फ्रेंचाइजी ने वर्ल्ड कप के दौरान भविष्य के लिए उनके दृष्टिकोण और कप्तानी में बदलाव की आवश्यकता को लेकर उनसे काफी बात की थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IPL 2024: Sanju Samson को राजस्थान राॅयल्स की कप्तानी से हटाना चाहता है ये पूर्व भारतीय गेंदबाज

आईपीएल 2024 नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है। इस ऑक्शन से पहले एक बार की आईपीएल चैंपियन राजस्थान राॅयल्स को लेकर पूर्व भारतीय गेंदबाज व वर्ल्ड कप चैंपियन एस श्रींसत ने बड़ा बयान दिया है। श्रीसंत का कहना है कि राजस्थान राॅयल्स को एक कप्तान के तौर पर संजू सैमसन का रिप्लेसमेंट ढूंढने की जरूरत है। इसके अलावा श्रींसत का कहना है कि संजू की बजाए राजस्थान की कमान जोस बटलर को सौंपी जा सकती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. “MI उसके लिए 6-7 करोड़ रुपये खर्च करेगी”- इस श्रीलंकाई गेंदबाज को लेकर आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी

भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि मुंबई इंडियंस (MI) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन के लिए वानिंदु हसरंगा जैसे क्वालिटी वाले स्पिनर को खरीदने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि उनके पास स्पिन डिपार्टमेंट में अच्छे क्वालिटी वाले स्पिनर्स नहीं हैं। लेग स्पिनर पीयूष चावला और बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस की टीम में प्रमुख स्पिन गेंदबाजी विकल्प हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए