दिसंबर 28- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिसंबर 28- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. AUS vs PAK: देखें ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का Video Highlights of the Day

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच जारी बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक मजेदार घटना घटी है। बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 53वें ओवर के दौरान एक ऐसी मजेदार घटना घटी, जिसकी वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)

2. AUS vs PAK 2023-24: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान सामने आई अजीबोगरीब घटना; इस कारण तीसरे दिन के खेल के शुरू होने में हुई देरी

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान इस समय मेलबर्न के आइकोनिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MSG) में जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने है। ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के दौरान एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली, जब स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को मैदान पर बिना वजह गेंद का इंतजार करना पड़ा। (पढ़ें पूरी खबर)

3. BBL 2023-2024: Match 17, HUR vs STA Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

चल रहे बीबीएल 2023-24 के 17वें मैच में गुरुवार, 28 दिसंबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में होबार्ट हरिकेंस (HUR) और मेलबर्न स्टार्स (STA) के बीच मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के 13वें मैच में हरिकेन्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को हराकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत हासिल की। बॉक्सिंग डे पर सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हालिया मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने भी जीत हासिल की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

4. IPL 2024: सभी टीमों के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जाने यहां

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक कई शानदार मुकाबले खेले गए हैं और कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इंडियन प्रीमियर लीग में हमेशा ही कई युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा गया है। यही नहीं अनुभवी खिलाड़ियों ने भी अपनी छाप छोड़ी है। आगामी संस्करण में भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। आज हम आपको बताते हैं इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सभी टीमों के सबसे बुजुर्ग खिलाड़ियों के बारे में। (पढ़ें पूरी खबर)

5. अगर इंग्लैंड 3 दिन पहले भारत पहुंचता है तो बड़ी गलती करेगा, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा?

बेन स्टोक्स के कप्तान बनने और ब्रैंडन मैकुलम के हेड कोच नियुक्त होने के बाद इंग्लैंड ने अपने रेड बॉल एप्रोच को पूरी तरह बदल दिया है और वे इस वक्त काफी आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में इंग्लैंड काफी सफल रहा है, लेकिन आगामी 25 जनवरी से शुरू होने वाला भारत दौरा उनके लिए आसान नहीं रहने वाला है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. अब खुद को खुश रखने की कोशिश करते हैं विराट कोहली, नहीं करते ज्यादा खिलाड़ियों से बात

लंबे समय बाद विराट कोहली की मैदान पर वापसी हुई है, वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद से खिलाड़ी ब्रेक पर चला गया था। ऐसे में अब वो टेस्ट क्रिकेट के जरिए 22 गज पर लौटे हैं, वहीं जब से विराट की क्रिकेट में वापसी हुई है। तब से वो काफी बदले-बदले नजर आ रहे हैं, साथ ही पहले की तरह वो किसी से ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं और अपनी ही मस्ती में मस्त हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7. शुरुआती झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने खेली अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी

इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी पाकिस्तान से 241 रनों से आगे है।(पढ़ें पूरी खबर)

8. अब्दुल्ला शफीक के कैच ड्रॉप करने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उड़ाया मजाक!

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, पाक टीम ने उनका एक कैच ड्रॉप किया, जब वह 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद मार्श ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और अर्धशतकीय पारी खेली। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तानी प्लेयर अब्दुल्ला शफीक ने एक बार फिर कैच ड्रॉप किया, जिससे इस बार मिचेल मार्श को जीवनदान मिला। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए