Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 16- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Sarfaraz Khan, Ravindra Jadeja, MS Dhoni and Rohit Sharma. (Image Source: X)
Sarfaraz Khan, Ravindra Jadeja, MS Dhoni and Rohit Sharma. (Image Source: X)

1. ‘ये उनका अधिकार है’, विराट कोहली की छुट्टी पर जय शाह खुलकर बोले

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अब हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस लिया था, लेकिन इसके बाद कोहली ने अगले तीन मैचों से भी हटने का फैसला किया। अब हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान दिया है कि वह किसी कारण से छुट्टी नहीं मांगेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड को उन पर पूरा भरोसा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. भारत के अंडर-19 विश्व कप फाइनल का सफर 2000 से 2024 तक: जीत, चुनौतियां और रिकॉर्ड

आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 फरवरी को खेला गया था। भारतीय टीम ने लगातार पांचवीं बार इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई जबकि यह उनका इस टूर्नामेंट का 9वां फाइनल था। हालांकि 2024 सीजन की ट्रॉफी को भारतीय टीम अपने नाम नहीं कर पाई और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें करारी शिकस्त दी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IND vs ENG: सरफराज खान के रनआउट मामले पर रवींद्र जडेजा ने युवा खिलाड़ी से मांगी माफी

15 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं। इस मैच के पहले दिन के खेल के दौरान रवींद्र जडेजा ने अपनी गलती से युवा खिलाड़ी सरफराज खान को रनआउट करवा दिया। यह सरफराज खान का डेब्यू मैच था और युवा खिलाड़ी ने इसमें काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 66 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस स्टार खिलाड़ी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार 15 फरवरी को बड़ा एक्शन लेते हुए हारिस रऊफ का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। पीसीबी ने यह फैसला रऊफ के ऑस्ट्रेलिया में हालिया टेस्ट सीरीज से हटने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए लिया है। पीसीबी ने यह भी घोषणा की है कि हारिस को 30 जून, 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए NOC नहीं दिया जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IND vs ENG: रोहित शर्मा की तीसरे टेस्ट में शतकीय पारी के फैन हो गए हैं पार्थिव पटेल, जमकर की भारतीय टीम के कप्तान की प्रशंसा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच के पहले दिन 196 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 131 रन बनाए। रोहित शर्मा की इसी पारी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर पार्थिव पटेल ने बड़ा बयान दिया है। पार्थिव पटेल ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी की जमकर प्रशंसा की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IND vs ENG 2024: डेब्यू मैच में शतक से चूकने के बावजूद बड़ा कारनामा कर गए सरफराज खान

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के अपने सपने को पूरा करने में भले ही काफी समय लग गया, लेकिन इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने में ज्यादा समय नहीं लगा। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) लगभग तीन वर्षों से टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के लिए रेस में शामिल थे, और आज आखिर वो दिन आ ही गया, जब राजकोट में उन्हें डेब्यू कैप दी गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. LCT 2024: जल्द श्रीलंका में चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे युवराज सिंह

भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को आगामी लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) सीजन 2 के लिए न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स का कप्तान और आइकन खिलाड़ी चुना गया है। 90 गेंदों के प्रारूप में खेला जाने वाला यह लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) टूर्नामेंट 7-18 मार्च तक श्रीलंका के कैंडी में आयोजित किया जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IPL 2024: क्या आईपीएल में खेलने के लिए फिट हैं एमएस धोनी? माही से मुलाकात के बाद पार्थिव पटेल ने किया बड़ा खुलासा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ अपनी हालिया बातचीत का खुलासा करते हुए आगामी आईपीएल 2024 के लिए महान विकेटकीपर-बल्लेबाज की फिटनेस पर बड़ा बयान दिया है। पूर्व भारतीय कप्तान ने आगामी आईपीएल 2024 के लिए अपनी तैयारी पहले ही शुरू कर दी है और उनके अभ्यास के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IND vs ENG: बीच मैदान में जडेजा ने की ऐसी शर्मनाक हरकत, ड्रेसिंग रूम से कप्तान रोहित ने दी भर-भर के गालियां

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच, आज 15 फरवरी गुरूवार से राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की खराब शुरूआत के बाद रोहित और जडेजा की पारी के दम पर, टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है। हालांकि, मैच में भारतीय पारी के 83वें ओवर में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देखकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पारा हाई हो गया, और उन्होंने ड्रेसिंग रूप में अपनी टोपी को जोर से जमीन पर मारा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. “उन्होंने पिच और गेंद को अच्छी तरह पढ़ा”, पूर्व कोच ने रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ आलोचकों को करारा जवाब दिया है। टीम इंडिया एक वक्त 33 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी, तब रोहित शर्मा ने एक महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके शतक के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने उनकी जमकर सराहना की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp