नवंबर 24- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

नवंबर 24- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. ‘यह पाकिस्तान की खासियत है, वे कप्तान बदलते हैं’ Babar Azam के कप्तानी से इस्तीफे के बाद Ian Chappell

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी का दौर पाकिस्तान की आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद खत्म हो गया। वर्ल्ड कप के ठीक बाद बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। दूसरी ओर, अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से बाबर आजम द्वारा इस्तीफे के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर इयान चैपल (Ian Chappell) का बड़ा बयान सामने आया है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. भारतीय तेज गेंदबाज Navdeep Saini ने रचाई शादी, देखें लेटेस्ट फोटोज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) शादी के बंधन में बंध गए हैं। बता दें कि 31 साल के नवदीप ने उनकी काफी समय से गर्लफ्रेंड रही स्वाती अस्थाना (Swati Asthana) से शादी रचाई है। बता दें कि नवदीप की पत्नी स्वाती एक फैशन, ट्रेवल और लाइफस्टाइल ब्लाॅगर हैं, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म इंस्टाग्राम पर 80 हजार फाॅलोअर हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3. Yuzvendra Chahal ने सोशल मीडिया पर कसा तंज, सेलेक्टर्स से लिया सीधा पंगा

घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो गया है, जहां स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal भी अपनी घरेलू टीम हरियाणा से खेल रहे हैं। वहीं इस शानदार गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में खुद को साबित कर दिया है, जिसके बाद चहल का एक सोशल मीडिया पोस्ट फैन्स के बीच खासा वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. इशान किशन ने पहले टी-20 मैच के खत्म होने के बाद किया बड़ा खुलासा

23 नवंबर को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया और पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुकाबला खत्म होने के बाद इशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर तनवीर संघा के खिलाफ अपने गेम प्लान का खुलासा किया। (पढ़ें पूरी खबर)

5. रिंकू सिंह की कामयाबी के पीछे अभिषेक नायर का है बहुत बड़ा रोल

23 नवंबर को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया और पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में भारत की ओर से रिंकू सिंह ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 14 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए। रिंकू सिंह ने ही टीम की ओर से विजयी रन जड़े। रिंकू सिंह ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन तमाम लोग उनकी बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6. बाबर आजम ने सऊद शकील को दिया खास Nickname

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के ट्रेनिंग कैंप के पहले दिन सऊद शकील को ‘Chota Don’ बोलते हुए सुना गया। बता दें, यह ट्रेनिंग कैंप रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है और इसके पहले दिन पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले कड़ा अभ्यास किया। (पढ़ें पूरी खबर)

7. मुजीब उर रहमान ने साथी खिलाड़ी Rashid Khan के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने हाल में ही अपनी पीठ की एक सर्जरी करवाई है। तो वहीं फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और इसके बाद वह अपनी रिहैब की प्रक्रिया शुरू करेंगे। दूसरी ओर, राशिद खान के जल्द से जल्द ठीक होने को लेकर साथी खिलाड़ी और दिग्गज स्पिनर मुजीब उर रहमान ने कामना की है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से लेकर होटल तक, सिर्फ और सिर्फ रिंकू सिंह के नाम का शोर था

IPL में अपना नाम कमाने के बाद रिंकू सिंह अब टीम इंडिया में भी धमाल मचा रहे हैं, जहां भारतीय टीम की तरफ से टी20 प्रारूप में इस खिलाड़ी को लगातार मौके मिल रहे हैं और रिंकू हर मौके पर खुद को साबित कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में भी देखने को मिला, जिसके बाद हर कोई इस बल्लेबाज का मुरीद हो गया। (पढ़ें पूरी खबर)

9. महज एक जीत के बाद वर्ल्ड कप फाइनल की हार भूले सूर्यकुमार यादव, नजर आए काफी खुश

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20सीरीज का आगाज टीम इंडिया ने जीत के साथ किया है, जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने कल पहले ही मैच में जीत की कहानी लिख दी। जिसके बाद वर्ल्ड कप की हार का गम थोड़ा कम जरूर हुआ है, वहीं खुद कप्तान SKY भी इस जीत के बाद काफी खुश नजर आए। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए