नवंबर 3- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें
अद्यतन - Nov 3, 2023 3:57 pm

1. इंटरनेशनल लीग टी-20 के आगामी सीजन की हुई घोषणा, देखें फुल शेड्यूल
ILT20 2024: इंटनेशनल लीग टी-20 के आगामी सीजन की घोषणा हो चुकी है। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट 19 जनवरी को शुरू होगा, तो वह 17 फरवरी, शनिवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। साथ ही बता दें कि टूर्नामेंट की शुरूआत गत चैंपियन गल्फ जायंट्स और शारजाह वाॅरियर्स के बीच होने वाले मैच से होगी। (पढ़ें पूरी खबर)
2. CWC 2023: भारत के खिलाफ श्रीलंका की शर्मनाक हार पर रसेल अर्नोल्ड के निकल आए आंसू!
श्रीलंका को 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में भारत के खिलाफ 302 रनों की शर्मनाक मात झेलनी पड़ी। श्रीलंका क्रिकेट टीम इस मैच में पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई। (पढ़ें पूरी खबर)
3. Rishabh Pant हैं ‘बालाजी’ के सबसे बड़े भक्त, पहुंचे साथी खिलाड़ी के साथ खास मंदिर
भारत का हर एक फैन Rishabh Pant की वापसी का इंतजार कर रहा है, दूसरी ओर पंत भी अब तेजी से फिट हो रहे हैं। जिसका नजारा आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है, साथ ही इन दिनों पंत भगवान की भक्ति करने में लगे हैं और इस कड़ी में वो टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी के साथ खास मंदिर पहुंचे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
4. World Cup 2023: रोहित शर्मा ने पहले जीता मैच, फिर एक खास काम कर जीता फैंस का दिल
कल श्रीलंका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा, इस मैच में हिटमैन ने दो गेंदों का सामना किया। पहली गेंद पर उन्होंने चौका लगाया वहीं दूसरी गेंद पर वो बोल्ड हो गए। भले ही बल्लेबाजी में आज रोहित ने फैंस को निराश किया लेकिन मैच खत्म होने के बाद उन्होंने एक ऐसा काम किया जिसे देखने के बाद फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
5. World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ मैच में पांच विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में कल भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 302 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहा। (पढ़ें पूरी खबर)
6. शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में MS Dhoni ने लूटी महफिल, देखें फोटोज
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) मुंबई में कल 2 नवंबर को बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में नजर आए हैं। गौतरतलब है कि यह बर्थडे पार्टी मुंबई में कल हुए भारतीय टीम के श्रीलंका के खिलाफ मैच से ज्यादा दूरी पर नहीं थी। (पढ़ें पूरी खबर)
7. NED vs AFG: नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, दोनों ही टीमों में हुए बदलाव
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 34वां मैच नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच इस वक्त लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में दोनों ही टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी है। (पढ़ें पूरी खबर)
8. CWC 2023: विराट कोहली की आलोचना पर भड़के पाकिस्तानी क्रिकेटर
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कई रोमांचक पारियां खेली और कई बार मुश्किल परिस्थितियों में टीम को बाहर निकाल साबित किया आखिर क्यों वह आधुनिक युग के महान बल्लेबाज है। (पढ़ें पूरी खबर)
9. नेपाल और ओमान ने रचा इतिहास, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किया क्वालीफाई
नेपाल के क्रिकेट फैंस आज यानी 3 नवंबर का दिन बिल्कुल भी नहीं भूल पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आज नेपाल टीम ने UAE को दूसरे सेमीफाइनल में हराने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली है। सिर्फ नेपाल ने ही नहीं बल्कि ओमान टीम ने भी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)