3 सितंबर- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
क्रिकेट की दुनिया में 3 सितंबर 2023 को घटित इन 10 खबरों के बारे में जानें विस्तार से।
अद्यतन - सितम्बर 3, 2023 9:30 पूर्वाह्न

1. एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ रद्द
एशिया कप 2023 में 2 सितंबर का रोमांचक मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच रद्द पर समाप्त हुआ। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी हुए 266 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट, वहीं नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट अपने नाम किया। भारत के लिए इशान किशन ने (82 रन) और हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक (87 रन) की पारी खेली। बारिश के चलते दूसरी पारी शुरू होने में काफी ज्यादा देरी हो रही थी, जिसके बाद अंपायरों ने खेल को रद्द करने का फैसला लिया। भारत और पाकिस्तान दोनों को ही 1-1 अंक साझा करने पड़े।
2. रिपोर्ट्स- वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड हुआ फाइनल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 इस साल 5 अक्टबूर से भारत में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया इस वक्त एशिया कप 2023 का हिस्सा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम फाइनल कर ली है। जिसमें- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव शामिल है।
3. Asia Cup 2023: जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 16 रनों की बहुमूल्य पारी, कई रिकॉर्ड भी तोड़े
पाकिस्तान के खिलाफ इशान किशन और हार्दिक पांड्या के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 14 गेंदों में 16 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इस छोटी सी पारी के चलते जसप्रीत बुमराह ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, यहां देखें जसप्रीत बुमराह द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड
4. बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने पहुंचे युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। इस बीच युजवेंद्र चहल बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने पहुंच गए हैं। दर्शन के बाद चहल का कहना है कि वह काफी ज्यादा अच्छा महसूस कर रहे हैं और उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह उन्हें पहले से जानते थे। चहल ने वापस से बागेश्वर धाम के दर्शन करने की इच्छा जताई है।
5. IND vs PAK: मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान की चांदी-चांदी, अब इस तरह सुपर-4 में पहुंचेगा भारत
पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज कर 2 अंक अर्जित किए थे। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक साझा करने पड़े। खाते में 3 अंक होने के चलते पाकिस्तान ने सुपर-4 में जगह बना ली है। वहीं भारत को सुपर-4 में पहुंचने के लिए हर हाल में नेपाल के खिलाफ अगले मैच में जीत दर्ज करनी होगी। (यहां पढ़े पूरी खबर)
6. हारिस की हिम्मत तो देखो, ईशान किशन को किए गंदे-गंदे इशारे
पाकिस्तान के खिलाफ इशान किशन ने 81 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली। हारिस रऊफ ने इशान किशन को अपना शिकार बनाया। हालांकि जैसे ही पाकिस्तानी गेंदबाज ने किशन का विकेट लिया वैसे ही उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को बाहर जाने का इशारा किया। हारिस राउफ का यह रूप देखकर कई लोग हैरान रह गए। (यहां पढ़े पूरी खबर)
7. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के लिए काल बन गए हैं शाहीन अफरीदी, यकीन न हो तो इन आंकड़ों को देख लीजिए
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा मात्र 11 रन की पारी खेल पाए। पांचवें ओवर में वह शाहीन अफरीदी के हाथों बोल्ड हो गए। अभी तक वनडे में शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को 36 गेंदें फेंकी है जिसमें रोहित शर्मा ने मात्र 27 रन बनाए हैं। शाहीन शाह अफरीदी ने इन्हीं 36 गेंदों में 27 डॉट गेंदें फेंकी है जबकि एक बार उन्होंने भारतीय कप्तान को आउट किया है। (यहां पढ़े पूरी खबर)
8. अथिया के साथ आस्था की गलियों में घूम रहे हैं केएल राहुल, अब भगवान भरोसे है 22 गज पर वापसी
केएल राहुल एशिया कप 2023 का हिस्सा है, लेकिन फिट ना होने के चलते वह शुरूआती दो मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी को एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के बीच में घाटी सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर में पूजा करते हुए देखा गया। केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी की मंदिर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। (यहां पढ़े पूरी खबर)
9. अकेलेपन का शिकार हुए शिखर धवन, अजीब हरकतों वाला वीडियो किया इस बार पोस्ट
जब भी आप शिखर धवन को देखते हैं, तो आपके मन में पक्का उनकी इंस्टा रील्स का ख्याल जरूर आता होगा। जहां ये खिलाड़ी क्रिकेट के साथ-साथ रील्स का भी किंग है, अब धवन ने फैन्स के साथ में एक नई रील शेयर की है। जिसे देख आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे और साथ ही ये रील आपको काफी पसंद भी आने वाली है। (यहां पढ़े पूरी खबर)
10. इधर टीम इंडिया के विकेट गिर रहे थे, उधर सैमसन ख़ुशी में मुस्कुरा रहे थे, वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बड़े बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। इसी बीच एशिया कप में बतौर बैकअप गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह टीम इंडिया के खराब बल्लेबाजी को देखकर हंसते हुए नजर आए। (यहां पढ़े पूरी खबर)