Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 06- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

1) Asia Cup 2023: एशिया कप के खर्च को लेकर पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच छिड़ा पैसो का विवाद – रिपोर्ट्स

एशिया कप 2023 इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था, लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है कि पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच टूर्नामेंट के कुछ खर्चों को लेकर पैसो का विवाद चल रहा है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक मतभेद के चलते भारतीय टीम को लेकर पाकिस्तान नहीं भेजा था। (पढ़ें पूरी खबर)

2) ‘उन्होंने कहा कड़ी मेहनत जारी रखो’, सचिन तेंदुलकर से मिले तारीफ पर यशस्वी जायसवाल की प्रतिक्रिया आई सामने

विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाते हुए इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। अपनी इस पारी की बदौलत यशस्वी ने क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ी है। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी शानदार पारी की वजह से भविष्य के स्टार में उनकी गिनती होने लगी है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IND vs ENG: ‘टेक्नोलॉजी गलत…’- दूसरी पारी में Zak Crawley को LBW आउट दिए जाने पर भड़के Ben Stokes

IND vs ENG, Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जा रहा था। इंग्लैंड की टीम 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 292 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 106 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) श्रीलंका ने एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान पर दर्ज की आसान जीत तो फैंस ने कुछ इस प्रकार दिए रिएक्शन

Sri Lanka vs Afghanistan, Only Test: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। तो वहीं इस दौरे में शामिल एकमात्र टेस्ट मैच आज 5 फरवरी को दोनों टीमों के बीच खत्म हुआ। बता दें कि कोलबों के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में मेजबान श्रीलंका ने अफगान टीम को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हराया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IND vs ENG: टीम इंडिया में वापसी करने के लिए ईशान किशन को करना होगा ये काम, राहुल द्रविड़ ने बताया

मानसिक थकान के कारण क्रिकेट से ब्रेक के अनुरोध के बाद ईशान किशन पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि उनकी सबसे ज्यादा आलोचना तब हुई जब वो मानसिक थकान की वजह से ब्रेक लेने के बाद दुबई में छुट्टियों का आनंद लेते हुए देखा गया। बाद में, ईशान ने उन सभी आलोचनाओं को बीच अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) WTC Points Table: इंग्लैंड को मात देकर भारत ने लगाई लंबी छलांग, हासिल किया दूसरा स्थान

Vizag टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मात देकर ना सिर्फ सीरीज में वापसी की है बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है। सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर खिसक गई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) Shaheen Afridi ने किया बड़ा खुलासा, बताया कि भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के पहले उन्होंने किसकी सलाह ली थी?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने साल 2021 के दौरान यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि इस मैच में शाहीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजी को बिखेर कर रखा दिया था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया। (पढ़ें पूरी खबर)

8) “मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड कप जीतना आसान है”- गैरी कर्स्टन का बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने कहा है कि टीम इंडिया में वर्ल्ड कप जीतने की क्षमता है। कर्स्टन का मानना है कि, भारत के पास पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए खिलाड़ी हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक टीम को कप जीतने के लिए नॉकआउट में बहुत सी चीजें सही होने की जरूरत है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) क्या बात! चुपचाप ही सही Sara Tendulkar ने शुभमन गिल के शतक का जश्न तो मना लिया

इंग्लैंड के खिलाफ हुआ दूसरा टेस्ट मैच, शुभमन गिल के लिए राहत लेकर आया। जहां गिल टेस्ट क्रिकेट में लगातार फेल हो रहे थे, लेकिन Vizag की पारी ने उनकी कहानी को बदल दिया। इस बीच गिल का नाम Sara Tendulkar से भी जुड़ा जाता है, ऐसे में बल्लेबाज के शतक के बाद सारा की इंस्टा स्टोरी वायरल हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

10) जीते के बाद खुशी से ज्यादा गुस्से में थे टीम इंडिया के खिलाड़ी, कैमरे में कैद हुआ सारा नजारा

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है, जहां रोहित की कप्तानी वाली टीम ने Vizag टेस्ट में इंग्लिश टीम को मात दे दी है। वहीं इस जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों में अलग ही जोश नजर आया, जिसका वीडियो अब तेजी से हर जगह वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp