Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जून 21- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

MS Dhoni, Australia, Pakistan. (Image Source: Getty Images)
MS Dhoni, Australia, Pakistan. (Image Source: Getty Images)

1. ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा इंग्लैंड का घमंड, पहले एशेज 2023 टेस्ट में कंगारूओं ने दर्ज की रोमांचक जीत

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज 2023 का पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 393 रनों पर पारी घोषित की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 386 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड मात्र 273 रनों पर ऑलआउट हो गई। पांचवा दिन अहम था, जहां खराब मौसम के कारण मैच देरी से शुरू हुआ, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (65 रन) और पैट कमिंस (44*) की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत दो विकेट से पहला एशेज 2023 टेस्ट अपने नाम कर लिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. पूर्व चयनकर्ता भूपिंदर सिंह ने किया खुलासा किस कारण एमएस धोनी को 2007 में बनाया गया था कप्तान

पूर्व भारतीय चयनकर्ता भूपिंदर सिंह कहा कि टीम में एक पसंदीदा विकल्प होने के अलावा आप खिलाड़ी के क्रिकेट कौशल, शारीरिक भाषा, सामने से नेतृत्व करने की क्षमता और मैन मैनेजमेंट कौशल को देखते हैं, और ये सारी चीजें एमएस धोनी में थी, इसलिए उन्हें कप्तानी दी गई थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. क्या शुभमन गिल रोहित शर्मा को रिप्लेस करने जा रहे हैं? पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने दिए गोलमोल जवाब

भारत को आईसीसी ट्रॉफी जीते एक दशक से भी अधिक समय हो गया है। WTC 2023 फाइनल में टीम इंडिया की हालिया हार के बाद अब एक बार फिर कप्तानी में बदलाव की बातें हो रही है। इस बीच, पूर्व भारतीय चयनकर्ता भूपिंदर सिंह का मानना है कि शुभमन गिल न सिर्फ आने वाले वर्षों में भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार होंगे, बल्कि उन्हें सभी कप्तान के रूप में भी देखेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने पूरे किए अपने 12 साल, इस मौके पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट

भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली ने 20 जून को टेस्ट क्रिकेट में 12 साल पूरे किए, और इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की। कोहली ने भारत के लिए साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. मार्नस लाबुशेन पहले एशेज 2023 टेस्ट में हुए बुरी तरह फ्लॉप, तो एबी डिविलियर्स ने कह दी बड़ी बात

दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज 2023 टेस्ट में दोनों परियों में स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार हुए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में लाबुशेन को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता, तो वहीं दूसरी पारी में ब्रॉड ने उन्हें 13 रनों से ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। जिस पर एबी डिविलियर्स ने कहा मार्नस लाबुशेन स्टुअर्ट ब्रॉड के धोखे का शिकार हुए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. राजनीति का शिकार हुए PCB अध्यक्ष नजम सेठी; जका अशरफ को जल्द मिलेगी चेयरमैन की कुर्सी

जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख के रूप में लौटने के लिए तैयार हैं, क्योंकि नजम सेठी ने अगला चेयरमैन बनने की रेस से हटने का फैसला कर लिया है। जका अशरफ साल 2011 से 2013 तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं, और अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा नामित किए जाने के बाद इस पद पर दोबारा उनके लौटने की पूरी संभावना हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. पाकिस्तान ने आगामी श्रीलंका दौरे के शेड्यूल की घोषणा की

पाकिस्तान ने आगामी श्रीलंका दौरे के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट गाले के गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 16 जुलाई से 20 जुलाई तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट कोलंबो के सिंहालीस स्पोर्ट्स क्लब में 24 जुलाई से खेला जाना है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. तो आखिर खुल ही गया आईपीएल 2023 में अथर्व तायड़े के प्रभावशाली प्रदर्शन के पीछे का राज

विदर्भ और पंजाब किंग्स (PBKS) के विस्फोटक बल्लेबाज अथर्व तायड़े ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को उन पर विश्वास करने और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार होने में मदद करने का श्रेय दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. MS Dhoni ने अफगान स्टार रहमानुल्लाह गुरबाज के लिए भारत से भेजा है स्पेशल गिफ्ट

अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेलबाज रहमानुल्लाह गुरबाज एमएस धोनी के बहुत बड़े फैन है, और भारतीय दिग्गज ने अपने इस फैन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की एक जर्सी भेंट स्वरूप पड़ोसी देश भेजी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. पाकिस्तान ने आईसीसी से वर्ल्ड कप 2023 मैचों वेन्यू में अदला-बदली की मांग की

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कथित तौर पर आईसीसी को एक नोट भेजा है, जिसमें आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में और अफगानिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को चेन्नई में होने वाले मैचों के लिए स्थानों की अदला-बदली करने की मांग की है। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 27 जून को आगामी ODI वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

close whatsapp