Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

नवंबर 4- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Harmanpreet Kaur, IPL and Ishant Sharma. (Image Source: X)
Harmanpreet Kaur, IPL and Ishant Sharma. (Image Source: X)

1. इशांत शर्मा के घर आई नन्ही परी, भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर सुनाई खुशखबरी

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिता बन चुके हैं। इशांत के घर एक नन्ही परी ने कदम रखा है, और इसकी जानकारी खुद टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। उन्होंने इस खुशखबरी की घोषणा करते हुए बेहद खास मैसेज शेयर किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. AUS vs ENG Dream 11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग 11 व पिच रिपोर्ट, World Cup 2023 मैच 36 के लिए

जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 4 नवंबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया मैच में इनफाॅर्म होगी, क्योंकि वह अपना पिछला मैच जीतकर आ रहे हैं। तो वहीं इंग्लैंड जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. ICC ODI World Cup 2023: वायु प्रदूषण के कारण बांग्लादेश का अभ्यास सत्र दिल्ली में हुआ रद्द

बांग्लादेश का जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। अब बांग्लादेश का वर्ल्ड कप 2023 में अगला मुकाबला 6 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है। हालांकि, बांग्लादेश टीम 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास सत्र नहीं कर पाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IPL पर पड़ी सऊदी अरब की नजर, क्राउन प्रिंस ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में एंट्री के लिए दिया चौंकाने वाला ऑफर

सऊदी अरब कथित तौर पर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बड़े पैमाने पर निवेश करना चाहता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और उनके सलाहकार भारत सरकार के अधिकारियों के साथ आईपीएल (IPL) को एक होल्डिंग कंपनी में तब्दील करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में लगाई जीत की हैट्रिक, नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया

नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 34वां मैच 3 नवंबर को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अफगान टीम ने नीदरलैंड को 7 विकेट से मात दी। यह जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम की लगातार तीसरी जीत है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. बीच वर्ल्ड कप 2023 में हुई ED की एंट्री, मैच के टिकटों से जुड़ा है पूरा मामला

कोलकाता में विश्व कप मैच के टिकटों की कथित कालाबाजारी घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 10 वेन्यू में कोलकाता का ईडन गार्डंस भी शामिल है। 5 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले CWC 2023 मैच से पहले कोलकाता पुलिस को मैदान पुलिस स्टेशन में एक प्रशंसक से टिकटों की कालाबाजारी के बारे में शिकायत मिली थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. इस तारीख और इस जगह पर होगा आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मिनी ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। साथ ही खिलाड़ियों के रिटेंशन और ट्रेड की डेडलाइन 26 नवंबर को है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. बिग बैश लीग में Harmanpreet Kaur की सोफी डिवाइन से हुई तीखी बहस, देखें वीडियो

मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्काॅचर्स के बीच जारी महिला बिग बैश लीग 2023 का 22वां मैच आज 3 नवंबर, शुक्रवार को पर्थ के वाका मैदान पर खेला गया। इस मैच में पर्थ ने मेलबर्न को 6 विकेट से हरा दिया है। वहीं, इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलने वाली और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पर्थ स्काॅचर्स की कप्तान सोफी डिवाइन के बीच तीखी बहस देखने को मिली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. Ben Stokes ने वर्ल्ड कप के बीच लिया चौंकाने वाला फैसला! क्या इस फैसले के चलते वह भारत दौरे से चूक जाएंगे?

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 3 नवंबर को पुष्टि की कि भारत में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद वह घुटने की सर्जरी कराएंगे। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस समस्या के कारण टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों से चूक गए थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. आईपीएल 2024 में मिला मुंबई इंडियंस को इस शानदार खिलाड़ी का साथ, गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी अहम भूमिका निभाने को है तैयार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के पहले मुंबई इंडियंस ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें, वेस्टइंडीज के बेहतरीन गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड आगामी आईपीएल सत्र में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस ने उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए