दिसंबर 27- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिसंबर 27- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. चोटिल Temba Bavuma का Herschelle Gibbs ने उड़ाया मजाक कहा, ‘वो अनफिट और वजन वाला’

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में जारी पहले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज तेंबा वाबुमा हैमस्ट्रिंग चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए थे। दूसरी ओर, अब वाबुमा की चोट को लेकर अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हर्षल गिब्स ने बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. ‘फ्यूचर हस्बैंड’ से जुड़े सवाल पर स्मृति मंधाना के जवाब और ईशान किशन के रिएक्शन ने लूटी महफिल

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और ईशान किशन (Ishan Kishan) हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में नजर आए थे, जहां बॉलीवुड के महानायक और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के फेमस रियलिटी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे मजेदार सवाल किए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

3. जब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने, Lord शार्दुल ठाकुर को दिखा दिए दिन में तारे

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल हुआ, इस दौरान मेहमान टीम पर मेजबान टीम के गेंदबाज काफी ज्यादा हावी नजर आए। जिसका नतीजा ये रहा कि अफ्रीका इस टेस्ट मैच का पहला दिन अपने नाम कर गई, इस दौरान रफ्तार का कहर देखने को मिला। (पढ़ें पूरी खबर)

4. “अगर टीम साल में दो टेस्ट मैच ही खेलेगी, तो कगिसो रबाडा कैसे 400 विकेट तक पहुंचेंगे?’- पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज का बयान

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मखाया एंटिनी पिछले कुछ सालों से अपने देश के लिए लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की जमकर तारीफ की है। टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में रबाडा ने शानदार प्रदर्शन और उस प्रदर्शन को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. AUS vs PAK: MCG टेस्ट के दौरान फैन्स ने दिवंगत शेन वॉर्न को दी विशेष श्रद्धांजलि

दिवंगत स्पिनर शेन वार्न को न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि विश्व क्रिकेट के महानतम गेंदबाजों मे से एक माना जाता है। मार्च 2022 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। हालांकि, फैन्स के दिलों में आज भी उनकी यादें ताजा हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के दौरान एमसीजी में दर्शकों ने विशेष श्रद्धांजलि दी। (पढ़ें पूरी खबर)

6. फ्लॉप बल्लेबाजी के ‘KING’ बनते जा रहे हैं बाबर आजम, फिर कटाई ऑस्टेलिया में नाक

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को उनके देश में KING के नाम से पुकारा जाता है, लेकिन इन दिनों ये किंग बल्लेबाजी करना भूल गया है। जिसका सबूत है पाकिस्तान टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जहां हर मैच के साथ बाबर की बल्लेबाजी का स्तर तेजी से नीचे गिर रहा है और अब वो दिन दूर नहीं जब टीम से भी उनकी छुट्टी हो जाएगी। (पढ़ें पूरी खबर)

7. हार्दिक पांड्या और नताशा के बाद अब, क्रुणाल पांड्या को गालियां देने में लगे हुए हैं रोहित के फैन्स

हार्दिक पांड्या को मुंबई टीम का कप्तान बने कई दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी फैन्स का गुस्सा शांत नहीं हुआ है और उनको सोशल मीडिया पर जमकर गालियां पड़ रही है। वहीं रोहित के फैन्स ने हार्दिक के बाद उनकी वाइफ को Troll किया था, अब इस लिस्ट में दूसरे पांड्या यानी की क्रुणाल का नाम भी जुड़ गया है।(पढ़ें पूरी खबर)

8. SA v IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बॉस हैं KL Rahul, एक बार फिर मुश्किल पिच पर खेली शतकीय पारी

इस समय दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा। (पढ़ें पूरी खबर)

9. टीम इंडिया का खत्म हुआ पहली पारी का खेल, केएल राहुल को छोड़ बाकी बल्लेबाज रहे फेल

आज टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल हो रहा है, जहां इस मैच के पहले दिन मेजबान टीम हावी रही थी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने आई अफ्रीका टीम की रफ्तार के आगे भारतीय टीम के टॉप बल्लेबाजी फ्लॉप रहे, जिसके बाद दूसरे दिन रोहित की टीम फिर से बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाई और ऑलआउट हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए