Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 27- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Shoaib Malik, Shubman Gill and MS Dhoni. (Image Source: X)
Shoaib Malik, Shubman Gill and MS Dhoni. (Image Source: X)

1. IND vs ENG: शुभमन गिल टॉप क्लास क्रिकेटर है और वो बहुत जल्द बेहतरीन वापसी करेंगे: केएल राहुल

इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच की पहली पारी में भी युवा बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 66 गेंदों में दो चौकों की मदद से सिर्फ 23 रन ही बना पाए। तमाम लोग शुभमन गिल की जमकर आलोचना कर रहे हैं लेकिन टीम के साथी केएल राहुल ने उनका साथ दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 2004 से 2023 तक विजेताओं की लिस्ट

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 25 जनवरी 2024 को अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया है। उन्होंने आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड को चौथी बार अपने नाम किया। बता दें, विराट कोहली ने 2023 में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IND vs ENG: शुभमन गिल के आउट होने के तरीके पर जमकर बरसे गावस्कर, क्रिकेटर को सुनाई खरी-खोटी!

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के आउट होने के तरीके पर पूर्व भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी भड़कते हुए नजर आए हैं। बता दें कि मैच के पहले दिन कड़ी मेहनत करने वाले गिल ने, खेल के दूसरे दिन अपना विकेट किसी तौहफे के रूप में विरोध टीम के गेंदबाज को दे दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IND vs ENG: यह केएल राहुल का 2.0 Version है: जहीर खान

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से अभी तक सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम की ओर से अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और तमाम फैंस का दिल जीता। आपको बता दें, केएल राहुल ने इस मुकाबले की पहली पारी में 123 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनकी इस पारी की पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान जमकर प्रशंसा की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. Ranji Trophy 2024: Round 4, Day 1 Highlights: पॉइंट्स टेबल, स्कोरकार्ड और किसने बनाया क्या रिकॉर्ड, जानें सब कुछ यहां-

रणजी ट्रॉफी 2024 5 जनवरी से भारत के अलग-अलग कोनों में शुरू हुआ था। अब तक तीन राउंड्स में टीमें अपना खेल दिखाते हुए नजर आई है। रणजी ट्रॉफी 2024 का चौथा राउंड आज 26 जनवरी से शुरू हुआ है। आज राउंड-4 के पहले दिन के खेल का सारा हाल आपको बताते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. जाने हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल के बारे में सब कुछ जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज तिहरा शतक

इस समय रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन खेला जा रहा है जिसमें हैदराबाद ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 529 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में हैदराबाद की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IND vs ENG: “उसके साथ वही करो जो मेरे साथ…..”- पीटरसन ने राहुल द्रविड़ को दी गिल को खराब फॉर्म से बाहर निकालने की सलाह

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने शुभमन गिल के टेस्ट फॉर्म को लेकर चिंता व्यक्त की और भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ से युवा बल्लेबाज की कमजोरियों पर काम करने के लिए कहा। गिल की बल्लेबाजी क्षमता को स्वीकार करते हुए, पीटरसन ने जोर देकर कहा कि युवा बल्लेबाज को इस तरह के आउट होने से बचने के लिए अपने स्किल में विविधता लानी होगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. BPL 2024: शोएब मलिक ने ‘फिक्सिंग’ की खबरों का किया खंडन, अफवाह फैलाने से पहले सोचने को कहा

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के जारी सीजन में उन पर लगे फिक्सिंग आरोपों पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ अनुबंध समाप्त होने की अफवाहों को खारिज कर दिया और बताया कि टूर्नामेंट के बीच में सगाई के लिए बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था।शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने यह भी कहा कि उन्होंने फॉर्च्यून बरिशाल के कप्तान तमीम इकबाल से बातचीत की और दोनों ने इसके लिए आपसी समझ के साथ आगे की योजना बनाई। मलिक ने आगामी मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अगर टीम को उनकी जरूरत होगी तो वह उपलब्ध रहेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. जो कुछ भी बोर्ड में बदलाव हो रहे हैं उसका पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन से कुछ भी लेना-देना नहीं है: शाह खावर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष शाह खावर ने हाल ही में यह बयान दिया है कि बोर्ड में लगातार हो रहे बदलाव का पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से कुछ भी लेना-देना नहीं है। शाह खावर ने 26 जनवरी को लाहौर में मीडिया को बताया कि पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बाकी महत्वपूर्ण चीजों की वजह से हो सकता है लेकिन पीसीबी की अध्यक्षता में बदलाव इसका कारण बिल्कुल भी नहीं है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. 26 जनवरी के मौके पर साक्षी ने फैन्स को दिया Surprise, धोनी का दिल छू लेने वाला वीडियो किया शेयर

धोनी और देशभक्ति के बीच एक पक्का कनेक्शन है, जो कई मौकों पर देखने को मिला है। वहीं खुद माही तो सोशल मीडिया पर कुछ शेयर नहीं करते हैं, लेकिन उनकी वाइफ जरूर उनसे जुड़े वीडियो या तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो साक्षी ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. WPL 2024: यूपी वॉरियर्स का साथ इस इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ा, फ्रेंचाइजी ने चमारी अटापट्टू को किया अपनी टीम में शामिल

महिला प्रीमियर लीग 2024 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शानदार टूर्नामेंट की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है। हालांकि इस सीजन से पहले यूपी वॉरियर्स ने श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए