Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जून 28- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Dhoni-Raina, INDvsPAK and Yashasvi Jaiswal. (Image Source: Twitter)
Dhoni-Raina, INDvsPAK and Yashasvi Jaiswal. (Image Source: Twitter)

1. एमएस धोनी के कारण आईपीएल में कभी कप्तानी नहीं कर पाए सुरेश रैना

सुरेश रैना ने खुलासा किया कि उन्हें कई आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने कप्तानी के लिए अप्रोच किया था, लेकिन एमएस धोनी नहीं चाहते थे कि वो कप्तानी संभाले, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान उन्हें अपनी टीम में रखना चाहते थे। हालांकि, रैना ने कहा कि उनकी कभी भी कप्तानी की कोई आकांक्षा नहीं थी और वह CSK और भारत के लिए अपन योगदान देकर खुश हैं।

2. यशस्वी जायसवाल ने की SAFF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में भारत बनाम कुवैत मैच में शिरकत

भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल 27 जून को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा आउटडोर स्टेडियम में कुवैत के खिलाफ भारत के महत्वपूर्ण मैच में सुनील छेत्री की टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आए, जो SAFF विश्व चैम्पियनशिप 2023 का हिस्सा था।

3. यॉर्कशायर नस्लवाद मामले में ECB ने £500,000 जुर्माने का अनुरोध किया

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सिफारिश की है कि अजीम रफीक नस्लवाद स्कैंडल मामले में यॉर्कशायर पर £500,000 का जुर्माना लगाया जाए और इस सीजन की सभी तीन प्रतियोगिताओं में अंक काटे जाएं। इस जुर्माने को चार आरोपों के अनुसार बांटा गया: रफीक की पूछताछ को गलत तरीके से संभालने के लिए £100,000, डेटा को नष्ट करने के लिए £100,000, नस्लवादी व्यवहार के संबंध में कार्रवाई नहीं करने के लिए £150,000, और नस्लवादी भाषा के प्रणालीगत उपयोग के लिए £150,000। वहीं £350,000 का जुर्माना निलंबित कर दिया जाएगा, जबकि बाकी का भुगतान किश्तों में किया जाएगा।

4. World Cup 2023 का शेड्यूल आते ही विराट कोहली ने 2011 के टूर्नामेंट की यादें की ताजा

विराट कोहली ने कहा कि वह अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। कोहली ने आगे कहा वह मुंबई में खेलने के लिए एक्साइटेड है, और 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल की यादें अभी भी ताजा हैं और वह फिर से उस अनुभव को जीना चाहते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. फिटनेस अगर समस्या है तो…, सबा करीम ने सरफराज खान को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

वेस्टइंडीज दौरे के लिए सरफराज खान को नहीं चुने जाने पर सबा करीम ने कहा है कि अगर फिटनेस या अनुशासनहीनता समस्या है, तो फिर वह मुंबई के लिए लगातार कैसे खेल रहे हैं। सबा करीम ने कहा उन्हें इन आरोपों पर यकीन नहीं है, और अगर इस तरह का कोई मुद्दा है, तो फिर मैनेजमेंट और कोच किस लिए हैं? (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. ‘वो पिछले दोनों WTC में फेल रहे हैं..’- सीनियर खिलाड़ियों के चयन पर सुनील गावस्कर ने निकाली भड़ास

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली जैसे युवा प्लेयर्स को चुने जाने पर निराशा जाहिर की हैं। गावस्कर ने कहा दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हीं सीनियर खिलाड़ियों को चुनकर भारतीय क्रिकेट टीम क्या सीखेगी? वे दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. अगर वह इस तरह से अपना क्रिकेट करियर खत्म करेंगे तो मुझे बहुत निराशा होगी: रवि शास्त्री

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को अभी भी अपनी क्षमता का एहसास नहीं है, और अगर वह इस तरह से अपने क्रिकेट करियर खत्म करेंगे, तो उन्हें बहुत निराशा होगी। सैमसन जल्द वेस्टइंडीज दौरे पर एक्शन में नजर आएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल हुआ तो कहां होगा मैच? ICC ने किया बड़ा बदलाव

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का कार्यक्रम जारी हो गया है, और अगर भारत और पाकिस्तान का सामना सेमीफाइनल में होता है, तो फिर ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। जिस पर आईसीसी ने शर्त रखी है कि पाकिस्तान को अपना सेमीफाइनल मैच किसी भी हाल में कोलकाता में ही खेलना होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. ‘एक कोच की शोहरत खिलाड़ियों के हाथ में होती है…’- राहुल द्रविड़ के सपोर्ट में उतरे वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि एक कोच की प्रतिष्ठता खिलाड़ियों के ऊपर निर्भर रहती है। उन्होंने कहा जब कोई खिलाड़ी मैदान पर कदम रखता है, तो कोच की प्रतिष्ठा खिलाड़ियों के हाथों में होती है। यदि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कोच की प्रशंसा की जाती है, अन्यथा कोच की आलोचना की जाती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. World Cup 2023 के लिए भारत का दौरा करने को लेकर ICC ने पाकिस्तान को जारी की चेतावनी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि पाकिस्तान ने अक्टूबर-नवंबर में आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, इसलिए अब वे पीछे नहीं हट सकते हैं और उन्हें भारत का दौरा करना ही होगा। ICC ने यह बयान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के भारत दौरे के लिए सरकार की मंजूरी का हवाला देने के बाद दिया है।

close whatsapp