4 सितंबर- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
क्रिकेट की दुनिया में 4 सितंबर 2023 को घटित इन 10 खबरों के बारे में जानें विस्तार से।
अद्यतन - सितम्बर 4, 2023 5:16 अपराह्न
1. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने छोड़े लड्डू जैसे कैच, सोशल मीडिया पर उड़ी टीम इंडिया की खिल्ली
इस समय भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का पांचवा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। बता दें, भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि भारतीय टीम ने शुरुआती 5 ओवर में ही नेपाल के दोनों ओपनर के तीन कैच छोड़ दिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
2. Virat ने पहले बीच मैच कैच टपकाया, फिर फैन्स के लिए नेपाली गाने पर ठुमका भी लगाया
भारत-नेपाल मैच के दौरान विराट कोहली का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली नेपाली गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें वायरल हो रही इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
3. इस बांग्लादेशी बल्लेबाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं संजय बांगर, कहा- वो टीम का अगला सुपरस्टार बनेगा
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक बनाने के लिए नजमुल हुसैन शान्तो की सराहना की। उन्होंने कहा कि शान्तो आने वाले समय में बांग्लादेश के लिए एक स्टार बनकर उभरेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
4. IND vs NEP: नेपाल के खिलाफ मोहम्मद शमी की वापसी पर फैन्स खुशी से झूम उठे, शेयर किए तरह-तरह के मीम्स
भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का पांचवां मुकाबला पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम में एक बदलाव किया गया और जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला। मोहम्मद शमी शानदार लय में हैं। आईपीएल 2023 का संस्करण भी उनके लिए अच्छा गया था। 17 मैचों में उन्होंने 28 विकेट चटकाए थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. हरभजन सिंह के कंधे पर बंदूक रख Gautam Gambhir ने साधा धोनी पर निशाना, लेकिन खुद हो गए फैंस के बाउंसर का शिकार
गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2010 के चौथे मैच की यादें ताजा करते हुए अपनी ही सोच से उल्टा बयान दिया है। भारत के पूर्व बल्लेबाज हमेशा टीम की जीत के लिए पूरे ग्यारह खिलाड़ियों को श्रेय देने कि बात करते रहते हैं, लेकिन इस बार वह खुद ही इस बात से मुकर गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. इस बांग्लादेशी खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं Aakash chopra, कहा- उन्हें जब भी मौका मिला है……
भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मेहदी हसन की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि जब भी उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिलता है तो वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. श्रेयस अय्यर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं दिनेश कार्तिक
अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह उस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को देखकर काफी खुश थे। कार्तिक ने माना कि अय्यर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने क्रीज पर जितनी भी देर बल्लेबाजी की वो अच्छे लय में दिखे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. World Cup 2023 के लिए भारत दौरे से चूक सकते हैं Glenn Maxwell! स्टार ऑलराउंडर की फिटनेस बढ़ा रही है ऑस्ट्रेलिया की टेंशन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर Glenn Maxwell ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपनी टीम की चिंताएं बढ़ाते हुए खुलासा किया कि वह भारत के खिलाफ आगामी ODI सीरीज से चूक सकते हैं। आपको बात दें, ग्लेन मैक्सवेल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जारी दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. सूर्यकुमार यादव की जगह इस अनुभवहीन खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए देखना चाहते हैं वसीम जाफर
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका मिलना चाहिए। जाफर ने माना कि सूर्यकुमार वनडे क्रिकेट में अब तक मिले मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. MS Dhoni से पंगा जी मीडिया को पड़ रहा है भारी, अब मद्रास हाई कोर्ट ने जवाब के लिए दिए 10 दिन! पढ़िए पूरी खबर
मद्रास उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने एकल न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni द्वारा आईपीएल मैच फिक्सिंग घोटाले में उनका नाम घसीटे जाने पर 100 करोड़ करोड़ के मुआवजे की मांग करने वाले मानहानि के मुकदमे में उठाए गए कुछ सवालों के जवाब देने का निर्देश दिया गया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)